प्रमुख राजनैतिक भविष्यवाणियाँ - Astro Star India -

Search
Go to content

Main menu

प्रमुख राजनैतिक भविष्यवाणियाँ

प्रमुख राजनैतिक भविष्यवाणियाँ

1. पं. मुकेश भारद्वाज ने 2007 में भारतीय राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वार के तौर पर माननीय उप राष्ट्रपति महोदय श्री भैंरोसिंह शेखावत को उनके आवास पर व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान उनकी हार से संबंधित बेबाक भविष्यवाणी कर चौंका दिया था। जबकि उनकी प्रतिद्वन्द्वी राजस्थान राज्य की माननीय राज्यपाल श्रीमति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को निश्चय ही राष्ट्रपति पद मिलने की भविष्यवाणी की थी। चुनावों के परिणाम शतप्रतिशत भविष्यवाणी के अनुरूप रहे थे।

2. राजस्थान विधानसभा के 2008 के चुनावों में जब चारों ओर वसुन्धरा राजे के नैतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे; तब पं. मुकेश भारद्वाज ने राजस्थान के प्रतिष्ठित चैनल "VOICE OF INDIA " पर कांग्रेस पार्टी के शासन में आने की घोषणा की थी। अन्ततः चुनावों में कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ राजस्थान में विजय हासिल हुई। चुनाव के इन नतीजों पर खुद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी अचंभित थे और भाजपा के पदाधिकारी भी।

3. 2012 में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से ठीक पहले राजस्थान के प्रतिष्ठित चैनल "HBC " पर चुनाव के ज्योतिषीय विश्लेषक के तौर पर जब पं. मुकेश भारद्वाज को बुलाया गया तब उन्होंने सभी राज्यों के चुनावी नतीजों के संबंध में अपनी भविष्यवाणियाँ की थीं। ये सभी भविष्यवाणियाँ अगले कुछ घण्टों में सच साबित होती चली गईं।

ये  चुनाव कांग्रेस की ओर से श्री राहुल गांधी के नैतृत्व में लड़े जा रहे थे। उस समय कांग्रेस के युवराज के तौर पर राहुल गांधी से और प्रिंयका गांधी से सभी ने बहुत बड़ी उम्मीदें लगा रखी थीं। तब पं. मुकेश भारद्वाज ने बड़ी ही बेबाकी से घोषणा की थी कि उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी बनाम अखिलेश यादव की जंग में राहुल गांधी का प्रदर्शन अखिलेश यादव के मुकाबले मात्र चैथाया रहेगा। और राहुल गांधी उत्तरप्रदेश में पूरी तरह विफल रहेंगे। क्योंकि पण्डित मुकेश भारद्वाज की ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर चुनावों का समय राहुल गांधी के लिए सही नहीं था।

 इस चुनाव विश्लेषण में पं. मुकेश भारद्वाज ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि उत्तरप्रदेश के चुनावी नतीजों में पहले नम्बर पर समाजवादी पार्टी रहेगी; और शेष पार्टियां क्रमशः बसपा, भाजपा और अन्त में कांग्रेस रहेगी। और चुनाव नतीजों में यह शतप्रतिशत सही साबित भी हुआ।

4. इन्हीं विधानसभा चुनावों के लिए गोवा में मनोहर पर्नीकर की फिर से सत्त में वापसी की घोषणा की गई थी। यह राजनैतिक भविष्यफल भी शतप्रतिशत सही साबित हुआ।

5. उत्तराखण्ड में 2012 के विधानसभा चुनावों में श्री खण्डूरी की हार की ज्योतिषीय घोषणा को भी चुनाव नतीजों ने सही साबित किया।

6. विधानसभा चुनाव 2012 के पंजाब राज्य से संबंधित राजनैतिक भविष्यफल में पं. मुकेश भारद्वाज ने स्पष्ट घोषणा की थी कि मनप्रीत सिंह के चुनावी मैदान में आने से वहां सत्ता परिवर्तन नहीं होगा। और यह भविष्यवाणी भी बिलकुल सही साबित हुई।

 इस प्रकार चुनाव विश्लेषक के तौर पर पं. मुकेश भारद्वाज की राजनैतिक भविष्यवाणियाँ बहुत सही सिद्ध हुई हैं। यही कारण है कि देश के कई मुख्यमंत्री इनसे ज्योतिषीय व वास्तु संबंधी सलाह लेते हैं।

Web Counter
Back to content | Back to main menu